Delhi schools bomb threat: दिल्ली में पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस खाली कराए गए

Anjali Kumari
2 Min Read

Delhi schools bomb threat

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही संबंधित स्कूल परिसरों को एहतियातन खाली करा लिया गया और पुलिस, दमकल विभाग व बम निरोधक दस्तों ने मौके पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार

दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें दिल्ली कैंट स्थित लोरेटो कॉन्वेंट, चितरंजन पार्क का डॉन बॉस्को, आनंद निकेतन और द्वारका स्थित कार्मेल कॉन्वेंट शामिल हैं। इसके अलावा लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय ने भी सुरक्षा खतरे को लेकर अभिभावकों को संदेश भेजा।

सुचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें स्कूल परिसरों में पहुंचीं। एंटी-सबोटाज जांच के तहत पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, हालांकि सभी मानक प्रक्रियाओं के तहत तलाशी अभियान पूरा किया गया।

सरदार पटेल विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को भेजे गए संदेश में बताया कि सुबह सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी, जिसके बाद तुरंत पुलिस और अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई। बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद परिसर को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और आज कक्षाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस के अनुसार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ स्कूलों में छात्रों और कर्मचारियों को जांच के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। फिलहाल धमकियों के स्रोत और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Share This Article