Delhi weather after snowfall:
नई दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर भारत में ठंड का आगाज हो गया है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया है। दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड अब सर्द हवाओं में बदल चुकी है और लोगों को गीजर ऑन करने की नौबत आ गई है।
चोटियां बर्फ से ढकी
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित गढ़वाल और कुमाऊं की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। अचानक हुई इस बर्फबारी का आनंद तीर्थयात्री ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है। चमोली प्रशासन ने 6 और 7 अक्टूबर को ट्रैकिंग पर रोक लगाई है और श्रद्धालुओं से कहा है कि वे गर्म कपड़ों के साथ यात्रा करें। मौसम विभाग ने 4000 मीटर से ऊंचे इलाकों में अधिक बर्फबारी की चेतावनी दी है और मंगलवार तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी, रोहतांग दर्रा, बारालाचा और कुंजुम पास में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कश्मीर में भी सिंथन टॉप, गुलमर्ग, ज़ोजिला और गुरेज घाटी में हिमपात हुआ है। लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण घाटी में दिन का तापमान गिरकर सामान्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से यह बदलाव आया है और इस बार उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें
Weather department warning: ला नीना के असर से इस बार पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

