Delhi blast case:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में हुए हालिया धमाके की जांच में एक बड़ा आतंकी नेटवर्क उजागर हुआ है। जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार आतंकी शाहीन के संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर के परिवार से हैं। जांच में पता चला है कि शाहीन, मसूद अजहर की बहन साहिदा और भतीजे उमर फारूक की पत्नी अफीरा बीबी के संपर्क में थी।
जानकारी के मुताबिक
जानकारी के मुताबिक, अफीरा बीबी, जो पाकिस्तान की रहने वाली है, जैश के शीर्ष कमांडरों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है। वह जमात उल मोमिनात नामक संगठन से भी जुड़ी हुई है, जो महिला आतंकवादियों की भर्ती और प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाता है। शाहीन को अफीरा और साहिदा के निर्देश पर भारत में जैश की महिला विंग तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था।जांच एजेंसियों ने पाया कि शाहीन हापुड़ और सहारनपुर जैसे इलाकों में मदरसे खोलने के लिए संपत्तियों की तलाश कर रही थी। इन मदरसों का मकसद गरीब मुस्लिम बच्चियों और महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित करना और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करना था।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह पहली बार है जब जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारत में महिलाओं को सक्रिय रूप से शामिल करने की साजिश का खुलासा हुआ है। शाहीन के डिजिटल उपकरणों और वित्तीय लेनदेन की जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। अब एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हैं। यह खुलासा भारत में महिला आतंकवाद के नए मॉड्यूल की ओर संकेत करता है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।



