Delhi blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने एक संगठित आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें कई कट्टरपंथी डॉक्टर शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाके में शामिल ये “डॉक्टर मॉड्यूल” फरीदाबाद, सहारनपुर और कश्मीर तक फैला हुआ था।
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीना जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात की भारत प्रभारी थी। वहीं डॉ. आदिल अहमद, जो अनंतनाग का निवासी है, सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक रायफल और संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए। डॉ. उमर मोहम्मद, जो फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था, को इस धमाके का मुख्य फिदायीन हमलावर बताया जा रहा है।
एनआईए की जांच में खुलासा:
एनआईए की जांच में पता चला कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार पुलवामा के तारिक से खरीदी गई थी, जिसने इसे उमर मोहम्मद को दी थी। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क के विदेशी कनेक्शन और टेलीग्राम चैनल पर चल रहे “रेडिकल डॉक्टर” ग्रुप की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही हैं।

