Delhi blast: दिल्ली ब्लास्ट पर सियासी हलचल, ‘ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेना चाहते थे आतंकी’- बोले मांझी

Anjali Kumari
3 Min Read
Delhi blast: नई दिल्ली, एजेंसियां। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके ने

Delhi blast:

नई दिल्ली, एजेंसियां। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को दहला दिया। इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया।

गडकरी बोले – आतंक के समर्थकों के लिए देश में कोई जगह नहीं:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस हमले को “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि सरकार ने घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, “जो भी इस हमले के पीछे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आतंक के समर्थकों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है।” साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

मांझी का बड़ा दावा:

पूर्व बिहार मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दावा किया कि यह हमला “ऑपरेशन सिंदूर” का बदला लेने के लिए किया गया है। गया में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी लंबे समय से दिल्ली को निशाना बनाने की फिराक में थे और अब उन्होंने अपनी साजिश को अंजाम दिया है। मांझी ने कहा कि यह भारत की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देने की कोशिश है।

दिल्ली पुलिस और एजेंसियां जुटीं जांच में:

दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमाका सोमवार शाम 6:52 बजे हुआ जब एक Hyundai i20 कार सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी। उसी दौरान कार में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने UAPA, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।

मंत्री अमित शाह ने कहा”

अब तक 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले जा चुके हैं और संदिग्ध कार के रास्ते को ट्रेस किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और परिणाम जल्द जनता के सामने रखे जाएंगे।”दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि जांच एजेंसियां साक्ष्य जुटा रही हैं और धमाके की हर तकनीकी और आतंकी कड़ी की गहराई से पड़ताल हो रही है।धमाके के बाद राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Share This Article