Delhi Blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए बम विस्फोट में शामिल आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर खुलकर सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता दिख रहा है और इसे “शहीद होने का ऑपरेशन” बता रहा है।
वीडियो में क्या कहा उमर ने?
वीडियो में उमर कहता है कि आत्मघाती हमले को लेकर कई “गलतफहमियां” हैं। वह कहता है कि जब कोई व्यक्ति तय जगह और समय पर मरने जाता है तो उसके मन में क्या चलता है इसी को वह ‘शहादत मिशन’ के रूप में प्रचारित कर रहा था। वीडियो में उसकी अंग्रेजी बोलने की क्षमता और आत्मविश्वास दिखाता है कि वह पूरी तरह कट्टरपंथी सोच में डूब चुका था।
दिल्ली धमाका: 15 लोगों की मौत:
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक आई20 कार में बम धमाका हुआ था, जिसमें आत्मघाती हमलावर उमर की मौत सहित 15 लोग मारे गए थे। पहले यह माना जा रहा था कि फरीदाबाद में उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद घबराहट में उसने धमाका किया। लेकिन इस नए वीडियो से संकेत मिलता है कि उमर पहले से ही आत्मघाती हमले की योजना में था।

