Delhi Blast: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी नबी का घर उड़ायाED की एंट्री, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में करेगी जांच

Anjali Kumari
1 Min Read

Delhi Blast:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली ब्लास्ट केस में गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। गुरुवार को ही DNA मैचिंग के बाद इस बात की पुष्टि हुई थी कि ब्लास्ट वाली कार में उमर ही था।

माता-पिता और भाइयों से पूछताछ जारीः

डॉ. उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था। पुलिस उसके माता-पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है अब तक गिरफ्तार 8 आतंकियों ने बताया कि वे 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत देशभर में कई जगह धमाके करना चाहते थे।

32 कारों का किया था इंतजामः

इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था। i20, इको स्पोर्ट, ब्रेजा कार उसी साजिश का हिस्सा हैं।
10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Share This Article