Delhi Fire: आदर्श नगर में भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत

Anjali Kumari
2 Min Read

Delhi Fire

नई दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) क्वार्टर की एक इमारत में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय विमल (42), उनकी पत्नी नीलम और 10 वर्षीय बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, मंगलवार तड़के रात 2:39 बजे पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।

तीन लोगों की जलकर मौत

आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने जब फ्लैट के अंदर तलाशी अभियान चलाया, तो एक कमरे से तीनों के जले हुए शव बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण घरेलू सामान में आग लगना बताया जा रहा है।

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी घायल

आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी राकेश भी घायल हो गए। उन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से।

Share This Article