Deepika Kakkar stage-2 liver cancer: दीपिका कक्कड़ स्टेज-2 लिवर कैंसर से जूझ रहीं, भावुक होकर सुनाया दर्दभरा अनुभव

Anjali Kumari
2 Min Read

Deepika Kakkar stage-2 liver cancer:

नई दिल्ली, एजेंसियां। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर का पता मई 2025 में चला था। शुरुआत में डॉक्टरों ने उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया, जिसके बाद उनकी लंबी और जटिल सर्जरी हुई।

Deepika Kakkar stage-2 liver cancer: भावुक होकर बताई अपनी हालत

दीपिका ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा “इलाज के दुष्प्रभावों की आदत हो गई है, लेकिन बाल झड़ना अभी भी बहुत डरावना है। नहाने के बाद मैं 10-15 मिनट तक चुपचाप बैठी रहती हूं।” उन्होंने स्वीकार किया कि ये अनुभव हद से ज्यादा डरावना और मानसिक रूप से थका देने वाला है।

Deepika Kakkar stage-2 liver cancer: इलाज और रिपोर्ट्स

सर्जरी के बाद उनकी ट्यूमर मार्कर और लिवर फंक्शन टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। डॉक्टरों ने फिलहाल एफएपीआई स्कैन टाल दिया है और दो महीने बाद कराने की सलाह दी है। हालांकि, डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि कैंसर दोबारा लौट सकता है, इसलिए सतर्कता जरूरी है।

Deepika Kakkar stage-2 liver cancer: परिवार का सहारा

पति शोएब इब्राहिम लगातार उनके साथ हैं और फैन्स को हेल्थ अपडेट्स दे रहे हैं। दीपिका अपने जज्बे और हिम्मत से लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं। बता दें दीपिका आखिरी बार रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आई थीं, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बीच में शो छोड़ना पड़ा।

इसे भी पढ़ें 

Deepika Kakkar: ‘घरेलू महिला’ बनकर भी बना ली करोड़ों की कमाई, जानें दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं