MSP समेत 13 मांगों के लिए 44 दिन से अनशन जारी
चंडीगढ़, एजेंसियां। फसलों पर MSP समेत 13 मांगों के लिए 44 दिन से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। वह किसी के साथ बात भी नहीं कर पा रहे हैं।
पूर्व DIG नरेंद्र भार्गव और एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने बताया कि डल्लेवाल ने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मना किया है। प्रशासन उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि यदि डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो शायद उसके बाद जो स्थिति पैदा होगी, उसे केंद्र सरकार संभाल नहीं पाएगी। इसलिए समय रहते केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दों को हल करना चाहिए।
13 जनवरी को किसान जलायेंगे ड्राफ्टः
उधर, किसान नेताओं ने तय किया है कि 13 जनवरी को लोहड़ी पर कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलाया जाएगा। 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
इसे भी पढ़ें