Salman Khan: दबंग डायरेक्टर का बड़ा बयान,” ‘सलमान खान गंदे इंसान और गुंडे हैं”

Anjali Kumari
2 Min Read

Salman Khan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। अभिनव ने कहा कि सलमान खान अच्छे इंसान नहीं हैं और उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने सलमान को “गुंडा” और “बदतमीज” तक कहा।

Salman Khan: अभिनव कश्यप ने बताया:

स्क्रीन संग बातचीत में अभिनव कश्यप ने बताया, “सलमान कभी भी काम में पूरी तरह शामिल नहीं होते। वो 25 सालों से एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हैं। काम पर आकर जैसे एहसान करते हैं। उन्हें अपनी सेलिब्रिटी पावर में ज्यादा मज़ा आता है।”अभिनव ने केवल सलमान खान की ही आलोचना नहीं की, बल्कि उनकी फैमिली और बॉलीवुड के स्टार सिस्टम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पापा हैं। उनकी फैमिली 50 सालों से इंडस्ट्री में हैं और पूरे प्रोसेस को कंट्रोल करती है। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं।”

Salman Khan: दबंग:

‘दबंग’ फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था, मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर था और अरबाज खान ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म में सोनू सूद, डिंपल कपाड़िया, ओम पुरी, अनुपम खेर और महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स भी थे।फिल्म का पहला पार्ट 2012 में और दूसरा पार्ट 2019 में रिलीज़ हुआ। अभिनव कश्यप के इन बयानों ने सोशल मीडिया और बॉलीवुड जगत में हलचल मचा दी है। उनके तीखे बयान से सलमान खान और उनकी फैमिली के आलोचकों को भी नई बहस का मौका मिला है।

Salman Khan: अभिनव कश्यप के अनुसार:

अभिनव कश्यप के अनुसार यह बयान उनके अनुभव और सीधे अनुभव पर आधारित है, और उन्होंने फिल्म उद्योग में स्टार सिस्टम और एक्टिंग के प्रति सचेत नजरिया रखने की जरूरत पर जोर दिया है।

इसे भी पढ़ें

Salman khan: सलमान खान से पहले बनी गलवान वैली की फिल्म, सेंसर बोर्ड ने लगाए रोक


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं