Bengaluru Stampede: RCB और KSCA पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

Juli Gupta
2 Min Read

Bengaluru Stampede:

बेंगलुरु, एजेंसियां। आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब एक बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस गई है। बेंगलुरु में टीम की जीत का जश्न अब उनके लिए गले की फांस बन गया है। दरअसल, 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अब कर्नाटक सरकार ने इस मामले में RCB, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

सरकार का यह फैसला

सरकार का यह फैसला रिटायर्ड जस्टिस जॉन माइकल डीकुन्हा की अध्यक्षता वाले जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। यह एकल सदस्यीय आयोग 5 जून को गठित किया गया था। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि आयोजन में भारी लापरवाही हुई न भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम थे, न ही टिकटिंग और प्रवेश व्यवस्था को लेकर कोई सख्ती बरती गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजन समिति ने सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की।

कानून मंत्री एच.के. पाटिल ने पुष्टि की

कर्नाटक के कानून मंत्री एच.के. पाटिल ने पुष्टि की कि कैबिनेट ने रिपोर्ट को 24 जुलाई को मंजूरी दे दी है और अब तीनों संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। साथ ही, इस घटना में लापरवाही बरतने वाले सरकारी विभागों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी।

RCB के लिए यह जश्न बना गंभीर संकट

RCB के लिए यह जश्न अब एक गंभीर संकट में बदल गया है, जिससे फ्रेंचाइज़ी की प्रतिष्ठा और संचालन दोनों पर असर पड़ सकता है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें

बेंगलुरु भगदड़ -BCCI लोकपाल ने जवाब मांगा: RCB और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को 4 हफ्ते समय दिया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं