Crime in Raipur:
रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। पंडरी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़के द्वारा अपने ही पड़ोस में रहने वाली 3 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। यह मामला न केवल सामाजिक चेतना को झकझोरता है बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि आज के समय में बच्चे कितने असुरक्षित हैं, भले ही वह अपने ही मोहल्ले में क्यों न हों।
Crime in Raipur: चॉकलेट का लालच देकर बुलाया
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार (14 अप्रैल 2025) की दोपहर को हुई जब मासूम बच्ची खेलने के लिए अपने घर के पास ही गई थी। उसी दौरान 13 वर्षीय नाबालिग लड़के ने बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने घर बुलाया। जब बच्ची उसके घर पहुंची, तब आरोपी ने उसके साथ गलत हरकत की और उसका यौन शोषण किया।
पुलिस का कहना है कि घटना के समय आरोपी के घर में कोई अन्य मौजूद नहीं था। वारदात के बाद जब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो आरोपी घबरा गया और उसे उसके घर के बाहर छोड़कर वापस अंदर चला गया।
Crime in Raipur: मां को बताई आपबीती
जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो उसकी मां ने उससे रोने का कारण पूछा। शुरुआत में बच्ची घबराई हुई थी, लेकिन मां के बार-बार पूछने पर उसने आपबीती बताई। परिजनों ने तुरंत बच्ची को लेकर पंडरी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बच्चे को हिरासत में ले लिया और बाल संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें