Vande Mataram: वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी – यह गीत राष्ट्र प्रथम की भावना को जगाता है

Anjali Kumari
1 Min Read

Vande Mataram:

लखनऊ, एजेंसियां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह गीत हमारे दिलों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को जगाता है और भारत की आजादी के दौरान इसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।

सीएम योगी ने कहा:

सीएम योगी ने कहा, “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति है। इसने स्वतंत्रता संग्राम में देशवासियों में राष्ट्रभक्ति, त्याग और एकता की भावना को सशक्त किया।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश इस गीत की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है, जो “भारत की शक्ति और भक्ति का प्रतीक” है।

इस अवसर पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में यूपी सरकार के कई मंत्री, नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूरे प्रदेश में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें

Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान: संस्कृत होगी विश्व को जोड़ने वाली भाषा


Share This Article