मध्य प्रदेश: CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग

Juli Gupta
1 Min Read

CM Mohan Yadav:

मंदसौर, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सीएम डॉ. मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लगने की घटना सामने आई। घटना गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हुई, जहां सीएम सुबह हॉट एयर बैलून एक्टिविटी में शामिल होने पहुंचे थे।

सीएम को सुरक्षित निकाला गया

आग भले ही भयानक नहीं थी, लेकिन हवाई गतिविधि के दौरान यह खतरे का संकेत बन गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बलून में आग लगी थी और सीएम मोहन यादव उसमें सवार थे। तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा कर्मियों ने सीएम को सुरक्षित निकाल लिया।

मध्य प्रदेश प्रशासन ने बताया कि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। इस घटना ने हॉट एयर बैलून सुरक्षा उपायों की जरूरत पर ध्यान आकर्षित किया है। सीएम मोहन यादव ने सुरक्षित रेस्क्यू के बाद धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों में हमेशा सतर्कता बरतनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव आज दुमका में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं