CM भगवंत मान का मोदी पर कटाक्ष: “ऐसे देशों में जाते हैं जिनका नाम भी कोई नहीं जानता” [CM Bhagwant Mann takes a dig at Modi: “He goes to countries whose names no one even knows”]

Anjali Kumari
2 Min Read

CM Bhagwant Mann:

चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया पांच देशों की विदेश यात्रा पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को विधानसभा में बोलते हुए मान ने सवाल उठाया कि क्या हमें विदेश नीति और प्रधानमंत्री की यात्राओं पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है?

CM Bhagwant Mann:सीएम मान ने तंज कसते हुए कहा

सीएम मान ने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ऐसे देशों का दौरा करते हैं, जिनका नाम भी कोई नहीं जानता। जितनी उनकी आबादी होती है, उतने लोग पंजाब में JCB मशीन देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसे देशों से मिलने वाले सम्मान का क्या मूल्य है, जब पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति में कोई देश भारत के साथ खड़ा नहीं होता?” मान ने पीएम मोदी के 2015 में पाकिस्तान के सरप्राइज दौरे का ज़िक्र करते हुए सवाल उठाया कि जब हमें पाकिस्तान जाने नहीं दिया जाता, तो प्रधानमंत्री वहां कैसे चले गए थे? उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि सरदारों के लिए अक्सर “गद्दार” जैसे शब्द बोले जाते हैं।

CM Bhagwant Mann:फिल्म “सरदार जी 3” को लेकर उठे विवाद का भी जिक्र किया

उन्होंने फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म “सरदार जी 3” को लेकर उठे विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के काम करने को लेकर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है, जबकि पंजाबी संस्कृति दोनों देशों में साझा है। अंत में मान ने कहा कि, “प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का दावा करते हैं, लेकिन पंजाब और हरियाणा के जल विवाद को नहीं सुलझा सके।

देशभक्ति पर हमें प्रमाण मत दो, ये देश हमने कुर्बानियां देकर आज़ाद करवाया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने 2 से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की थी और ब्राजील में BRICS सम्मेलन में हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें

राजनाथ सिंह, केजरीवाल और भगवंत मान आज झारखंड में, कल प्रियंका और हेमंत बिश्वा आयेंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं