Naxalites surrender in Chhattisgarh
रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मिली है। यहां 26 नक्सलियों ने “पूना मार्गेम” पहल के तहत सरेंडर किया है। इनमें जिनमें सात महिला नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इनमें से 13 पर कुल 65 लाख रुपये का इनाम था।
सरेंडर करनेवाले PLGA के सदस्य है
सुकमा के SP किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के विभिन्न बटालियनों में सक्रिय थे। ये लोग अबूझमाड़, सुकमा और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
10 लाख की इनामी है लाली
सबसे ज्यादा चर्चा लाली उर्फ मुचाकी की है। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। मुचाकी कई बड़ी हिंसक घटनाओं में शामिल रही, जिनमें 2017 में कोरापुट रोड पर IED विस्फोट और 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत शामिल है। इसके अलावा चार अन्य प्रमुख कैडर – हेमला लखमा, अस्मिता उर्फ कमलू सन्नी, रामबती उर्फ पदम जोगी और सुंदरम पाले पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।
मिनपा हमले में शामिल था लखमा
पुलिस ने बताया कि लखमा 2020 के मिनपा हमले में भी शामिल था, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। अन्य आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से तीन पर पांच-पांच लाख रुपये, एक पर तीन लाख, एक पर दो लाख और तीन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
50,000 रुपये की सहायता राशि दी गई
आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य सरकार की नीति के तहत 50,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है और उन्हें पुनर्वासित किया जाएगा।

