Grandmasters chess:
चेन्नई, एजेंसियां। चेन्नई में आयोजित होने वाला ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है, इसका कारण उस होटल में लगी आग है जहां यह आयोजन होना था। यह टूर्नामेंट अब 7 अगस्त से शुरू होगा। आयोजन स्थल होटल हयात रीजेंसी के नौवें तल्ले पर लगी आग के कारण पूरे होटल में धुआं फैल गया था, जिससे सभी खिलाड़ियों और मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शतरंज टूर्नामेंट के निदेशक और भारतीय ग्रैंडमास्टर श्रीनाथ नारायण ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और उन्हें पास के एक अन्य होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया जाएगा।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
टूर्नामेंट का कार्यक्रम बिना किसी रेस्ट डे के 15 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार यह तीसरा संस्करण है जिसमें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 19 ग्रैंडमास्टर्स भाग ले रहे हैं, जिनमें भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी, विदित गुजराती और नीदरलैंड के अनीश गिरी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। अर्जुन एरिगेसी अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के अवॉन्डर लियांग के खिलाफ करेंगे।
टूर्नामेंट में मास्टर्स और चैलेंजर्स वर्ग
टूर्नामेंट में मास्टर्स और चैलेंजर्स वर्ग में क्लासिकल राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत नौ से अधिक राउंड खेले जाएंगे, जो पिछली बार के मुकाबले अधिक हैं। यह प्रतियोगिता फिडे सर्किट के अंक प्रदान करती है, जो 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। विजेता को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार राशि भी मिलेगी, जिससे टूर्नामेंट की रोमांचकता और बढ़ गई है। आयोजकों ने आग लगने के बावजूद खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस स्थगन का निर्णय लिया है ताकि टूर्नामेंट को सुरक्षित और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी की BCCI से जुर्माना भरने की याचिका ठुकराई












