नयी दिल्ली : कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी में निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए रांची में बैठकें आयोजित करेगा।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोयला सचिव अमृत लाल मीना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। बयान के अनुसार, “कोयला खदानों की व्यावसायिक नीलामी में भागीदारी बढ़ाने के लिए कोयला मंत्रालय 16 जनवरी को रांची में एक बैठक का आयोजन कर रहा है।”
सरकार ने वाणिज्यिक नीलामी के आठ दौर के तहत 39 और नौवें दौर के तहत 31 कोयला खदानों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की।
ये 70 कोयला खदानें कोयला उत्पादक राज्यों- बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से हैं।
बयान में कहा गया है कि इन खदानों में से 27 पूरी तरह से खोजी गई हैं और 43 आंशिक रूप से खोजी गई हैं। इनमें सात कोकिंग कोयला खदानें हैं।
इसे भी पढ़ें
12 से होनेवाली सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा स्थगित, अब 10 फरवरी से संभावित
80 साल के हुए दिशोम गुरू शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई और काटा केक