CBSE:
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024-25 कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं से जुड़े सभी भुगतान को सरल बनाने के लिए IPS (Integrated Payment System) पोर्टल की शुरुआत की है। इस प्रणाली के तहत अब सभी भुगतान ऑनलाइन किए जाएंगे और स्कूलों को अपने शिक्षकों और परीक्षा अधिकारियों के बैंक विवरण सही-सही दर्ज करने होंगे।
स्कूलों को दिए गए निर्देश
बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे IPS पोर्टल पर आवश्यक डेटा जल्द भरें और इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा प्रधानाचार्य करें। खास ध्यान इस बात का रहे कि किसी परीक्षक या पर्यवेक्षक का बैंक विवरण अधूरा न रहे।
गलती की स्थिति में जिम्मेदारी
CBSE ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी गलत खाते में भुगतान हो गया, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी और बोर्ड द्वारा वसूली भी उनसे की जाएगी।
CWSN छात्रों के लिए पंजीकरण पोर्टल
इसके अलावा, बोर्ड ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के पंजीकरण के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है। पंजीकरण 9 सितंबर 2025 से शुरू होगा।इस प्रणाली के लागू होने से न केवल भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि समय पर भुगतान सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
CBSE launches Hub: CBSE ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए शुरू किया काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल

