CBSE 10th-12th exams:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं का पहला पेपर मैथ्सो का होगा, जबकि 12वीं का पहला पेपर बायोटेक्नोमलॉजी और शॉर्ट हैंड का होगा। इस साल करीब 42 लाख बच्चे CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पूरी डेटशीट सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 बार होंगीः
कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 15 मई से 1 जून तक हो सकती है। बोर्ड ने इसी साल से 10वीं की परीक्षाएं साल में 2 बार कराने का फैसला किया है।
नए एग्जाम पैटर्न की 3 अहम बातेः
दूसरी परीक्षा यानी ऑप्शनल एग्जाम में छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से किन्हीं 3 सब्जेक्ट में अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की इजाजत दी जाएगी। विंटर बाउंड स्कूलों (सर्दियों में बंद रहने वाले स्कूल) के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में से किसी में भी बैठने की इजाजत होगी।
अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक सब्जेीक्ट्सी में शामिल नहीं हुआ है, तो उसे दूसरी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
UGC NET 2025 Exam Dates Announced: परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, आवेदन शुरू



