बिहार में पत्रकार अजीत अंजुम पर केस, मतदाता सत्यापन को लेकर गलत सूचना देने का आरोप

Anjali Kumari
2 Min Read

Journalist Ajit Anjum in Bihar:

पटना, एजेंसियां। पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ बेगुसराय में केस दर्ज हुआ है। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक बीएलओ ने यह केस किया है। पत्रकार अंजुम पर गलत सूचना फैलाने का आरोप है। वोटरलिस्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर गलत सुचना फैलाने के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है।

यह है मामलाः

अजीत अंजुम ने 12 जुलाई को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गये अपने एक वीडियो में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था। जिला प्रशासन ने एक बयान में इन दावों को झूठा, भ्रामक और भड़काऊ बताया।

BLO मोहम्मद अंसारुलहक ने 13 जुलाई को बेगुसराय के बलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यह आरोप लगाया कि जब उनके द्वारा BLO ऐप के जरिये डेटा को अपलोड किया जा रहा था, तब अजीत अंजुम और उनक साथी उनसे मिले और क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं के बारे में सवाल करने लगे। अंजुम का ध्यान इस और था कि जो मुस्लिम मतदाता हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है, जो कि बिल्कुल झूठ है।

जिला प्रशासन ने दी केस किये जाने की जानकारीः

बेगुसराय जिला प्रशासन ने FIR की जानकारी अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर दी है। वहीं प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए ये दावा किया है कि वोटरलिस्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से कराई जा रही है।

पत्रकार अंजुम ने दिया ये तर्कः

वहीं स्वतंत्र पत्रकार अजीत अंजुम ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा है कि “बेगूसराय के एक BLO पर दबाव बनाकर मुझ पर FIR की गई है। इस वीडियो को देखिए और तय कीजिए कि मैंने उस मुस्लिम BLO से क्या ऐसी बात की है, जिससे सांप्रदायिक सद्भाव खराब होता है”। उन्होंने आगे लिखा “और कुछ नहीं मिला तो ये रास्ता निकाला। एक मुस्लिम BLO को मोहरा बनाकर मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया गया।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं