BSNL users:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी जल्द ही देशभर में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL ने कई प्रमुख शहरों में 5G के ट्रायल शुरू कर दिए हैं, और उम्मीद है कि साल 2025 के अंत तक यूज़र्स को इसकी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
कंपनी ने अब तक देशभर में एक लाख 4G टावर इंस्टॉल कर लिए हैं और अब एक लाख और टावर लगाने की योजना पर काम कर रही है। यह कदम BSNL के नेटवर्क को और मजबूत बनाएगा, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में तेज़ इंटरनेट कनेक्टिविटी संभव होगी।
5G पायलट प्रोजेक्ट हुआ पूरा:
BSNL के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर विवेक दुआ के मुताबिक, कंपनी का 5G पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से 5G अपग्रेड के लिए तैयार है और ट्रायल के सफल होने के बाद इसे 5G सर्विस में कन्वर्ट किया जा सकता है।
कंपनी की यह टेक्नोलॉजी पूरी तरह स्वदेशी है, जिसे TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) और तेजस नेटवर्क के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
एयरटेल से ज्यादा जोड़े ग्राहक:
दिलचस्प बात यह है कि BSNL ने अगस्त 2025 में एयरटेल से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में BSNL के साथ 13.85 लाख नए यूज़र्स जुड़े, जबकि एयरटेल को सिर्फ 4.96 लाख ग्राहक मिले।
बीते साल सितंबर में भी BSNL ने रिकॉर्ड ग्राहक जोड़े थे, जब प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए थे।अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो BSNL देश में एक बार फिर टेलीकॉम मार्केट में मजबूत वापसी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें

