BSF arrests smuggler:
अगरतला, एजेंसियां। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और कस्टम ने त्रिपुरा के सब्रूम क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई कर ₹73.89 लाख कीमत का तस्करी का सामान जब्त किया। इसमें कपड़े और दूसरा सामान है। NH-08 पर चेकिंग के दौरान TR01-AE-1816 वाहन से ये सामान मिला, जिसे बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।



