Border 2 teaser:
मुंबई, एजेंसियां। बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का टीजर जारी होते ही जहां पूरी स्टारकास्ट चर्चा में आ गई, वहीं एक नई अभिनेत्री की झलक ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा है। यह नया नाम है मेधा राणा, जो फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट लीड रोल निभा रही हैं। डेब्यू से पहले ही उनकी खूबसूरती, सादगी और स्क्रीन प्रेजेंस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
‘बॉर्डर 2’ बॉर्डर’ का सीक्वल है
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार देशभक्ति फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी पहले ही अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं, और अब मेधा राणा की एंट्री से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
कौन है मेधा राणा?
मेधा राणा एक आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं, जिससे देशभक्ति की भावना उनके व्यक्तित्व में स्वाभाविक रूप से झलकती है। यही वजह है कि मेकर्स को लगा कि वह ‘बॉर्डर 2’ जैसी संवेदनशील और भावनात्मक फिल्म के लिए एकदम फिट हैं। सह-निर्माता निधि दत्ता के अनुसार, वरुण धवन के साथ मेधा की केमिस्ट्री फिल्म को नई ताजगी देगी, जबकि निर्माता भूषण कुमार ने उनके चयन का कारण उनकी ईमानदार अभिनय शैली और भाषा पर पकड़ को बताया।
लंदन फाइल्स’, ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ और ‘इश्क इन द एयर’
फिल्मों से पहले मेधा राणा मॉडलिंग और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने ‘लंदन फाइल्स’, ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ और ‘इश्क इन द एयर’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है। गुरुग्राम, हरियाणा में जन्मीं मेधा ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी और कई बड़े फैशन शोज़ व ब्रांड्स के लिए काम किया है।अब ‘बॉर्डर 2’ के जरिए मेधा राणा बड़े पर्दे पर अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रही हैं, और फैंस उनकी परफॉर्मेंस को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

