Border 2 screening Mumbai:
मुंबई, एजेंसियां। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शुक्रवार रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम और कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे।
फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल और वरुण धवन पहुंचे। वहीं, अहान अपने माता-पिता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के साथ भी नजर आए। अहान को सपोर्ट करने उनकी बहन अथिया शेट्टी और जीजा, क्रिकेटर केएल राहुल भी पहुंचे। स्क्रीनिंग में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा बोनेसी के साथ पहुंचे।
स्क्रीनिंग में सोनम बाजवा, अन्या सिंह, मेधा राणा, क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और आर्यन खान भी शामिल हुए।
फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपए कमाएः
बॉर्डर 2 को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री की है। फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। बता दें कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।

