Satish Shah Funeral:
मुंबई, एजेंसियां। फिल्म और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित उनके घर पर पहुंचा, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से अपने प्रिय कलाकार को श्रद्धांजलि दी। सतीश शाह का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा।
सतीश शाह, जिनकी उपस्थिति ने “जाने भी दो यारों”, “मैं हूं ना”, “ओम शांति ओम” और लोकप्रिय टीवी शो “साराभाई वर्सेस साराभाई” जैसी फिल्मों और सीरियल्स में दर्शकों को हंसाया, अब केवल यादों में रह जाएंगे। उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत को गहराई से झकझोर दिया है।
सोशल मीडिया पर तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी:
सोशल मीडिया पर तमाम कलाकार और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “एक और साथी चला गया… यादों में रहेगा उसका हंसता चेहरा और उसकी ऊर्जा।” वहीं अभिनेता अनुपम खेर, परेश रावल, जूही चावला, और शोभा खोटे समेत कई सितारे उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।
सतीश शाह का करियर
सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों तक हर भूमिका में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने थियेटर, टीवी और फिल्मों तीनों माध्यमों में दर्शकों के दिलों पर राज किया। “साराभाई वर्सेस साराभाई” में उनके मजाकिया और सटीक अभिनय ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बनाया।
उनके निधन के बाद से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल है। इंडस्ट्री के कलाकारों का कहना है कि सतीश शाह जैसे कलाकार दोबारा नहीं मिलते। वे केवल एक अभिनेता नहीं, बल्कि हर सेट पर खुशियां फैलाने वाले इंसान थे। सतीश शाह की अंतिम यात्रा बांद्रा स्थित उनके निवास से शुरू होगी और विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज पूरा बॉलीवुड अपने इस दिग्गज कलाकार को अंतिम विदाई देगा।
इसे भी पढ़ें
Satish Shah passes away: हंसी के महारथी सतीश शाह नहीं रहे, 74 साल की उम्र में कहा अलविदा



