BMW Sales records:
नई दिल्ली, एजेंसियां। लक्जरी कार निर्माता BMW ग्रुप इंडिया ने इस साल बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। कंपनी ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में कुल 4,204 कारें बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है। बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने बताया कि त्योहारी सीजन और जीएसटी दरों में कटौती ने बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
कंपनी ने 2025 के पहले नौ महीनों (जनवरी-सितंबर) में 11,978 कारें बेचीं, जो इसकी अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इनमें से बीएमडब्ल्यू ब्रांड की 11,510 और मिनी ब्रांड की 468 यूनिट्स बिकीं। वहीं, मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी ने इसी अवधि में 3,976 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। हरदीप सिंह बरार ने बताया कि जीएसटी में कटौती और त्योहारी डिमांड ने कंपनी की विकास दर को उम्मीद से कहीं अधिक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, “हम अगस्त तक लगभग 11% की दर से बढ़ रहे थे, लेकिन सितंबर के बाद यह बढ़कर 13% हो गई। अब हम मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं।”
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी बड़ी छलांग देखने को मिली है। कंपनी ने सालाना आधार पर 246 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,509 इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारें बेची हैं। कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू एलएक्स-1 रही, जबकि फ्लैगशिप आई-7 दूसरे स्थान पर रही। कंपनी ने तीसरी तिमाही में अब तक 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की है। त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और सरकारी नीतिगत राहतों के चलते बीएमडब्ल्यू इंडिया को उम्मीद है कि 2025 का साल उसकी अब तक की सबसे तेजी से बढ़ती बिक्री का वर्ष साबित होगा।
इसे भी पढ़ें

