BLO suicide West Bengal:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ने हालात को भयावह बना दिया है। राज्य के मालबाजार (जलपाईगुड़ी) में एक और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) शांति मुनि उरांव (48) ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। उनके घर के पास लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिवार का आरोप है कि SIR के काम का अत्यधिक दबाव उनकी मौत का कारण बना।
CM ममता बनर्जी का बड़ा दावा – “28 मौतें SIR की वजह से”:
बीएलओ की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 28 लोगों ने आत्महत्या की है। ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने “3 साल का काम 2 महीने में” पूरा करने का अमानवीय निर्देश दिया है, जिससे कर्मचारी मानसिक दबाव में टूट रहे हैं।टीएमसी लगातार SIR प्रक्रिया का विरोध कर रही है और इसे “अनियोजित, कठोर और अमानवीय” बता रही है। ममता ने SIR को तुरंत बंद करने की मांग दोहराई।
बीएलओ पर दबाव और परिवार का आरोप
शांति मुनि उरांव रंगामाटी ग्राम पंचायत में एक ICDS कार्यकर्ता थीं और बूथ संख्या 101 पर BLO के रूप में नियुक्त थीं।
उनके पति सुखू एक्का ने कहा:
- पत्नी बंगाली पढ़-लिख नहीं पाती थीं, इसलिए काम बहुत कठिन था।
- रोज़ 11 बजे से 7 बजे तक भारी दबाव में काम करना पड़ता था।
- कुछ दिन पहले उन्होंने इस्तीफा देने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें काम जारी रखने को कहा।
उनके बेटे ने भी बताया कि भाषा की समस्या के कारण वह अपनी मां की मदद नहीं कर पाता था।
भाजपा–टीएमसी में बढ़ा राजनीतिक टकराव
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पहले ही दावा कर चुके हैं कि SIR के बाद बंगाल में “1 करोड़ बांग्लादेशी और रोहिंग्या” मतदाताओं के नाम कटेंगे।
चुनाव आयोग का भी कहना है कि राज्य में 34 लाख मृत पाए गए आधारधारकों के नाम हटाए जाएंगे।
टीएमसी का आरोप है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक दवाब में चल रही है और इससे आम कर्मचारियों पर जानलेवा भार पड़ रहा है।
मांग – चुनाव आयोग ले जिम्मेदारी
राज्य के मंत्री बुलुचिक बड़ाइक ने मृतक के परिवार से मिलकर कहा कि यह मौत SIR के दबाव की देन है और चुनाव आयोग को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।ममता बनर्जी ने भी SIR को “दमनकारी” बताते हुए तुरंत रोक लगाने की मांग की है।बंगाल में SIR को लेकर तनाव और मौतों का सिलसिला राजनीतिक टकराव को और तेज कर रहा है।
