Navneet Rana: BJP नेता नवनीत राणा को गैंगरेप व जान से मारने की धमकी, हैदराबाद से भेजा गया धमकी भरा लेटर, पीएम मोदी का भी जिक्र

3 Min Read

Navneet Rana:

मुंबई, एजेंसियां। पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने व गैंगरेप की धमकी मिली है। यह धमकी स्पीड पोस्ट के जरिए उनके अमरावती स्थित दफ्तर में भेजी गई।

पत्र में प्रधानमंत्री का भी जिक्रः

पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया गया है और बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत राणा के घर पहुंची।

हैदराबाद से भेजा गया लेटरः

जांच में सामने आया है कि यह धमकी भरा पत्र हैदराबाद से भेजा गया है। इसे जावेद नाम के व्यक्ति के नाम से दर्ज किया गया है। नवनीत राणा के पीए मंगेश कोकाटे ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पत्र के पीछे असली व्यक्ति कौन है और इसका उद्देश्य क्या था।

बच्चे के सामने रेप की धमकीः

पत्र में आरोपी ने न केवल नवनीत राणा को धमकाया, बल्कि उनके बच्चे के सामने रेप करने जैसी बातें लिखीं। इसके अलावा गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई। इससे पहले भी नवनीत राणा को कई बार धमकी भरे फोन और संदेश मिल चुके हैं।

पुलिस की टीमें अब हैदराबाद से भेजी गई डाक के सबूत खंगाल रही हैं। अमरावती और हैदराबाद पुलिस मिलकर इस केस पर काम कर रही हैं।

एक साल पहले भी मिली थी गैंगरेप की धमकीः

नवनीत राणा को इसी तरह 12 अक्टूबर 2024 को भी धमकी भरा लेटर मिला था। लेटर में नवनीत को गैंगरेप की धमकी दी गई थी। साथ ही कहा था कि उनके घर के सामने गाय को काटा जाएगा।
पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम आमिर बताया था। उसने ₹10 करोड़ की फिरौती भी मांगी था। साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा था। आरोपी ने लेटर में अपना फोन नंबर भी लिखा था।

एक्ट्रेस से नेता बनीं नवनीत राणा, विवादों से नाता रहाः

नवनीत राणा एक फिल्म एक्ट्रेस और राजनेता हैं। नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं।

साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस बार उन्होंने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को हराकर लोकसभा चुनाव जीता। 2024 लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी में शामिल हुईं। महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने नवनीत राणा को 19,731 वोटों से हराया।

इसे भी पढ़े

Navneet Rana death threat: BJP नेता नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, हैदराबाद से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया लेटर


Share This Article
Exit mobile version