Bihar assembly : राहुल-तेजस्वी की दिल्ली बैठक: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का तय होगा बंटवारा [Rahul-Tejashwi’s Delhi meeting: Seat sharing for Bihar assembly elections will be decided]

2 Min Read

Bihar assembly :

नई दिल्ली, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक मंगलवार (15 अप्रैल) को खरगे के घर पर आयोजित की गई, और इस पर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस के केसी वे णुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राजद सांसद मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद थे।

Bihar assembly : तेजस्वी यादव का बयान:

बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बैठक बहुत सकारात्मक रही। हम अगले चरण की बैठक 17 अप्रैल को पटना में करेंगे, जिसमें राज्य स्तर के नेता भी शामिल होंगे।” जब तेजस्वी से महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “बैठक के बाद सारी चीजें सामने आ जाएंगी।”

इस मुलाकात के बाद सियासी हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई समझौता हुआ है, हालांकि इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें

बिहार विधानसभा में RJD का रंगीन प्रदर्शन, हरे टी-शर्ट में दिखे विधायक

Share This Article
Exit mobile version