LIC new shopping list:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर 2025 तिमाही में अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल किया है। जब विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय बाजार से पूंजी निकाल रहे थे, तब LIC ने बाजार को स्थिरता देने का काम किया और करीब ₹21,700 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की। बीमा क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने 76 कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई और 13 नए शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।
सरकारी बैंकों और IT सेक्टर:
इस दौरान LIC ने सरकारी बैंकों और IT सेक्टर पर विशेष भरोसा जताया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सबसे बड़ी खरीदारी करते हुए कंपनी ने 6.42 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिनकी कीमत लगभग ₹5,599 करोड़ रही। इसके अलावा सन फार्मा, HCL टेक्नोलॉजीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, NTPC और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में भी LIC ने निवेश बढ़ाया है।वहीं, कुछ बड़े निजी बैंकों और वित्तीय कंपनियों में LIC ने बिकवाली की है। सबसे अधिक हिस्सेदारी HDFC बैंक में घटाई गई, जिसमें ₹3,130 करोड़ के शेयर बेचे गए। ICICI बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसे नाम भी LIC की बिकवाली सूची में शामिल रहे।
नई कंपनियों में भी LIC पर जताया भरोसा:
नई कंपनियों में भी LIC ने भरोसा जताया है। BSE लिमिटेड में ₹4,637 करोड़, यस बैंक में ₹2,653 करोड़ और ABB इंडिया में ₹2,424 करोड़ का नया निवेश किया गया है।LIC के इस रणनीतिक कदम से साफ है कि कंपनी अब उन सेक्टरों और शेयरों पर दांव लगा रही है, जिनमें लंबे समय तक स्थिर रिटर्न की संभावना अधिक है खासतौर पर बैंकिंग, IT और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों में।
इसे भी पढ़ें



