Big fraud on WhatsApp: शादी के कार्ड के बहाने WhatsApp पर बड़ा फ्रॉड, खाते से उड़ गए लाखों रुपये

Juli Gupta
2 Min Read

Big fraud on WhatsApp:

मुंबई, एजेंसियां। व्हाट्सऐप पर वेडिंग कार्ड के रूप में भेजे गए एक मैसेज ने एक सरकारी कर्मचारी को 1.90 लाख रुपये की चपत लगा दी। स्कैमर्स अब एक नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वे व्हाट्सऐप पर ‘वेडिंग इनविटेशन’ के बहाने एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है: “शादी में जरूर आइए”। जैसे ही व्यक्ति इस फाइल को खोलता है, उसका बैंक खाता खाली हो जाता है।

दरअसल, यह कार्ड असली नहीं होता, यह एक APK फाइल होती है, जिसे इंस्टॉल करते ही फोन में मालवेयर (malware) घुस जाता है। यह मालवेयर फोन से बैंक डिटेल्स, OTP, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट्स और पर्सनल डेटा चोरी कर लेता है और स्कैमर उसे तुरंत इस्तेमाल कर लेते हैं।

क्या है मामला?

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के सरकारी कर्मचारी के फोन पर ऐसा ही एक मैसेज आया। उसने वेडिंग कार्ड समझकर जैसे ही APK फाइल ओपन की, उसके कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से 1.90 लाख रुपये कट गए। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें स्कैमर्स ने नकली शादी के कार्ड के जरिए लोगों को मालवेयर भेजा था और पैसे उड़ा लिए थे।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp से करें कमाई: जाने घर बैठे महीने के हजारों रुपये कैसे कमाएं!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं