UPI transaction: UPI ट्रांजैक्शन में बड़ा बदलाव, अब हर बार दिखेगा रिसीवर का नाम

Anjali Kumari
3 Min Read

UPI transaction:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 अगस्त 2025 से कई अहम नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। यूपीआई (UPI) से जुड़ी नई व्यवस्था के तहत अब उपयोगकर्ता दिन में केवल 50 बार बैलेंस चेक कर सकेंगे और बैंक खातों की सूची अधिकतम 25 बार ही देख पाएंगे।

क्या है ऑटोपे ?

ऑटोपे लेनदेन (जैसे ओटीटी सब्सक्रिप्शन, एसआईपी, ईएमआई) अब केवल गैर-व्यस्त समय यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद ही पूरे होंगे। साथ ही, असफल भुगतान का स्टेटस केवल तीन बार ही चेक किया जा सकेगा और हर प्रयास के बीच 90 सेकंड का अंतर अनिवार्य होगा। अब यूपीआई के जरिए पैसे भेजते वक्त प्राप्तकर्ता का नाम दिखेगा जिससे गलत ट्रांजैक्शन से बचाव होगा।

बैंकिंग संशोधन अधिनियम 2025

बैंकिंग क्षेत्र में ‘बैंकिंग संशोधन अधिनियम 2025’ लागू कर दिया गया है, जिसमें सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने और सरकारी बैंकों को बिना दावे वाले निवेशक फंड को निवेशक शिक्षा कोष में ट्रांसफर करने की अनुमति दी गई है। मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो ऑपरेशन का कारोबारी समय भी बढ़ाकर अब शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। वहीं 2000 रुपये से अधिक की यूपीआई लेनदेन पर कोई GST नहीं लगेगा, सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

एलपीजी गैस सिलेंडर

दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ अब 1 अगस्त के बजाय 7 अगस्त से लागू होगा, जिससे भारतीय निर्यातकों को बड़ा झटका लग सकता है। एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन सभी बदलावों का असर सीधे आम आदमी की आर्थिक योजना और खर्च पर पड़ेगा, ऐसे में समय रहते इन नए नियमों को समझना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें

Gas cylinder cheaper: 19 किलो वाला गैस सिलेंडर ₹34.50 सस्ता हुआ, हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, आज से UPI के नए नियम लागू 5 बड़े बदलाव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं