Bhuvan Bam:
मुंबई, एजेंसियां। पॉपुलर इन्फ्लूएंसर और कॉमेडियन भुवन बाम जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कुकू की कुंडली में दिखेंगे। हाल ही में भुवन ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपने डेब्यू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।
कांट्रेक्ट की तस्वीर शेयर कीः
भुवन बाम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कॉन्ट्रैक्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं।’
राजकुमार राव ने दीं भावुक शुभकामनाएः
भुवन की पोस्ट में लगातार सेलेब्स और फैंस की बधाइयां आ रही हैं। एक्टर राजकुमार राव ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई। अंकल आंटी की दुआओं और तुम्हारी कड़ी मेहनत का फल है।’
वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे भुवन बामः
भुवन बाम ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कुकू की कुंडली साइन की है। फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं, जो इससे पहले जान्हवी कपूर स्टारर फिल्में मिस्टर एंड मिसेज माही और गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल डायरेक्ट कर चुके हैं।
बॉलीवुड डेब्यू से पहले भुवन बाम ने जियो हॉटस्टार की सीरीज ताजा खबर से ओटीटी और एक्टिंग डेब्यू किया था।
फिल्म कुकू की कुंडली के अलावा भुवन बाम के पास अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज द रिवोल्यूशनरी भी है, जो साल 2026 में रिलीज होने वाली है। इसमें भुवन के साथ रोहित सराफ, लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा, जेसन शाह और गुरफतेह पीरजादा भी अहम किरदारों में होंगे।
बतौर यूट्यूबर शुरू किया करियरः
22 जनवरी 1994 को जन्में भुवन बाम ने साल 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। वो टीटू मामा, बबलू, बनछोड़दास, अदरक बाबा, मिस्टर होला, पापा मकीचू जैसे किरदार निभाकर काफी पॉपुलर हुए थे। वो छोटे से कमरे में अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड करते थे।
यूट्यूब में बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही उन्होंने साल 2016 में म्यूजिक वीडियो तेरी मेरी कहानी लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने खुद आवाज दी थी। आगे उनके संग हूं तेरे, सफर, राहगुजर, बस में, अजनबी और हीर रांझा जैसे गाने बनाए।
फिल्म फेयर अवार्ड भी मिलाः
बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते भुवन को दिव्या दत्ता के साथ शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस में कास्ट किया गया था, जिसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



