BCCI: ट्रॉफी नहीं, लेकिन 100 करोड़ की कमाई से BCCI ने पाकिस्तान को दिया झटका

Juli Gupta
2 Min Read

BCCI:

नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की जिद के कारण ट्रॉफी ACC के ऑफिस में बंद है। बावजूद इसके, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट से लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है।

इस टूर्नामेंट से BCCI को मेजबानी की फीस

संयुक्त अरब अमीरात में हुए इस टूर्नामेंट से BCCI को मेजबानी की फीस, टीवी राइट्स और ICC T20I वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की वजह से जबरदस्त लाभ हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार मीडिया राइट्स से BCCI को 138.64 करोड़ रुपये मिले, जबकि एशिया कप और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों से लगभग 109.04 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों ने इस कमाई में सबसे बड़ा योगदान दिया।

वार्षिक बजट के अनुसार

BCCI के 2025-26 वार्षिक बजट के अनुसार इस साल बोर्ड की कुल कमाई लगभग 6,700 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वैल्यू में लगातार दूसरे साल गिरावट आई है। 2025 में IPL की वैल्यू 76,100 करोड़ रुपये आंकी गई, जो पिछले साल 82,700 करोड़ रुपये थी, जिससे BCCI को लगभग 6,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

BCCI ने एशिया कप पाकिस्तान को दिया जवाब

भले ही ट्रॉफी भारत के हाथ में नहीं आई, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर BCCI ने एशिया कप से पाकिस्तान को जवाब दे दिया। ACC और PCB की जिद के बावजूद बोर्ड ने टूर्नामेंट से भारी लाभ उठाया और भारतीय क्रिकेट की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रही। इस जीत ने टीम इंडिया की अजेयता के साथ-साथ BCCI की कमाई और प्रबंधन क्षमता को भी उजागर किया।

इसे भी पढ़ें

BCCI complains: BCCI ने ICC से की पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की शिकायत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं