BCCI appoints Amay Khurasiya: अमय खुरासिया बने शेष भारत टीम के नए कोच, BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Juli Gupta
2 Min Read

BCCI appoints Amay Khurasiya:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंदौर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया को शेष भारत टीम का कोच नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि खुरासिया राज्य के पहले कोच हैं जिन्हें इस पद पर तैनात किया गया है। बीसीसीआई ने खुरासिया की नियुक्ति से टीम के विकास और युवा खिलाड़ियों को दिशा देने की उम्मीद जताई है।

अमय खुरासिया का करियर

अमय खुरासिया ने 30 मार्च 1999 को श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत की थी और आखिरी वनडे भी श्रीलंका के खिलाफ 2001 में खेला। उन्होंने कुल 12 वनडे में 149 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खुरासिया ने 119 मैचों में 7304 रन बनाए, जिनमें 21 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 238 रन रहा। वहीं, लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने 112 मैचों में 3768 रन बनाए, जिसमें चार शतक और 26 अर्धशतक शामिल थे।

17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

अमय ने मात्र 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने UPSC परीक्षा भी पास कर ली थी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका करियर अपेक्षाकृत छोटा रहा, लेकिन घरेलू और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बीसीसीआई की इस नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि खुरासिया अपनी कोचिंग में अनुभव और रणनीति का मिश्रण देकर युवा खिलाड़ियों को नई दिशा देंगे और शेष भारत टीम को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Rajeev Shukla: राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं