Banks closed due to strike: बैंकों में हड़ताल से कामकाज प्रभावित, लगातार चौथे दिन बंद

Anjali Kumari
2 Min Read

Banks closed due to strike

मुंबई, एजेंसियां। देशभर के सरकारी बैंक आज यानी मंगलवार 27 जनवरी को लगातार चौथे दिन बंद रहेंगे। आज बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल है। बैंकों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज हड़ताल पर हैं। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आधिकारिक तौर पर कोई छुट्टी घोषित नहीं की है, लेकिन यूनियन की कॉल के चलते सेवाएं बाधित रहेंगी।

ये बैंक शामिल हैं हड़ताल मे

इस हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सभी प्रमुख सरकारी बैंक शामिल हैं। विशेष बात यह है कि पिछले तीन दिनों से चौथा शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस (सोमवार) बैंक पहले से ही बंद थे। हड़ताल के कारण अब लगातार चौथे दिन भी बैंकों में ताले लटके हैं, जिससे ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांग

बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांग ‘फाइव डे बैंकिंग’ (5-Day Banking) लागू करना है। वर्तमान में, बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है, जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को कर्मचारियों को काम करना पड़ता है। कर्मचारी यूनियनें मांग कर रही हैं कि हर सप्ताह शनिवार और रविवार, यानी दो दिन का अवकाश दिया जाए।

ये काम हैं प्रभावित

सरकारी बैंकों में कामकाज बंद रहने से चेक क्लियरिंग, कैश डिपॉजिट और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाएं प्रभावित हैं। हालांकि, निजी क्षेत्र के बैंक (Private Banks) और ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं। एटीएम सेवाओं पर भी आंशिक असर पड़ा है, इसलिए जरूरी लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यमों का ही उपयोग करें।

Share This Article