Towhid Hussain: बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत पर किया पलटवार

2 Min Read

Towhid Hussain

नई दिल्ली,ढाका, एजेंसियां। भारत-बांग्लादेश संबंधों के बीच बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत को लेकर कड़ा बयान दिया है। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने भारत के साथ रिश्ते खराब करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर बांग्लादेश ने ऐसा क्या किया, जिससे दोनों देशों के संबंध बिगड़े।

तौहीद हुसैन ने अपने बयान में कहा

तौहीद हुसैन का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-बांग्लादेश रिश्तों में तल्खी देखी जा रही है और भारत ने ढाका से अपने कुछ राजनयिकों को वापस बुला लिया है। इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए तौहीद ने कहा कि इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है कि बांग्लादेश भारतीय नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पा रहा। उन्होंने कहा कि भारत का यह कदम उन्हें उचित नहीं लगा।

हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए तौहीद हुसैन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर सार्वजनिक बयान नहीं देता और उम्मीद करता है कि भारत भी यही नीति अपनाए। उनका कहना था कि बांग्लादेश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सक्षम है और उसके पास इससे निपटने का पूरा तंत्र मौजूद है।

भारत-बांग्लादेश संबंधों को अहम बताया

भारत-बांग्लादेश संबंधों को अहम बताते हुए तौहीद हुसैन ने कहा कि दोनों देशों के लिए आपसी रिश्ते बेहद जरूरी हैं और इन्हें बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं, लेकिन संवाद और सहयोग की जरूरत जरूर है।
पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के बढ़ते संबंधों पर उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ सामान्य और संतुलित रिश्ते रखना गलत नहीं है। बांग्लादेश सभी देशों के साथ सम्मानजनक और व्यावहारिक संबंध चाहता है।

Share This Article
Exit mobile version