Baba Ramdev in Ramnagari
अयोध्या, एजेंसियां। योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। प्रयागराज में संगम स्नान के बाद उन्होंने अयोध्या में एक आश्रम में आयोजित योग शिविर में भाग लिया और राम जन्मभूमि समेत विभिन्न धार्मिक और सामाजिक विषयों पर अपने विचार साझा किए।
बाबा रामदेव ने कहा
बाबा रामदेव ने कहा कि अयोध्या हमारा पवित्र तीर्थ है, जिसे विदेशी आक्रांताओं ने अपने अत्याचारों से काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने राम जन्मभूमि जाकर रामलला के दर्शन करने की बात कही। रामत्व, कृष्णत्व, हनुमत्व और शिवत्व की प्रतिष्ठा जब जन-जन में होगी, तभी सनातन का गौरव समाज और जीवन में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि सनातन का संदेश हमारे आचरण में झलके और राम की मर्यादाएं हमारे जीवन का हिस्सा बनें।

प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद पर बाबा रामदेव ने स्पष्ट किया कि तीर्थ स्थलों पर किसी भी शंकराचार्य या साधु को विवाद नहीं करना चाहिए। उनका कहना था कि आपसी विवाद से सनातन का अपयश होता है। हमें आपस में लड़ने के बजाय सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।

