Avimukteshwaranand camp incident: शिष्य बोले- शंकराचार्य की जान को खतरा
प्रयागराज, एजेंसियां। प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच 7 दिनों से विवाद जारी है। शनिवार रात कट्टर सनातनी सेना नाम के संगठन के 10 से 15 युवक भगवा झंडा लिए नारे लगाते पहुंच गए। शंकराचार्य के शिविर में घुसने की कोशिश की। ‘आई लव बुलडोजर’ और ‘CM योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।
अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से धक्का-मुक्की भी हुई। 15 मिनट तक हंगामा चला। संगठन का प्रमुख सचिन सिंह नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। इसके बाद शंकराचार्य के शिष्यों ने शिविर को चारों तरफ से ढंक दिया। अंदर जाने के रास्ते ब्लॉक कर दिए।
थाना में शिकायतः
शंकराचार्य के शिविर प्रभारी ने थाने में शिकायत दी है। कहा है कि असामाजिक लोग लाठी-डंडे और झंडे लेकर आए थे। जबरन शिविर में घुसकर मारपीट करने पर उतारू थे। शिविर में मौजूद सेवकों ने उन्हें समझाकर बाहर निकाल दिया, लेकिन हालात काफी गंभीर थे। बड़ी घटना हो सकती थी।
शंकराचार्य की जान को खतराः
शिविर के बाहर शंकराचार्य बैठे रहते हैं। अगर ये शरारती लोग दोबारा हमला करते, तो शंकराचार्य की जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में शंकराचार्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इससे पहले, अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों ने शंकराचार्य की जान को खतरा बताया था। कहा था- प्रशासन और उसके गुंडे धूम रहे हैं।
