Australian women cricketers:
इंदौर, एजेंसियां। इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना खजराना रोड की बताई जा रही है।
दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे (द नेबरहुड) की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से पकड़ा और मौके से भाग निकला।
खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया गयाः
घबराई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। जानकारी मिलते ही डैनी सिमंस ने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क कर मदद के लिए कार रवाना कर दी और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-माना नाम हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल मेः
ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। शनिवार शाम उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है।
इसे भी पढ़ें



