Arijit Singh retirement: अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं

Juli Gupta
3 Min Read

Arijit Singh retirement:

मुंबई, एजेंसियां। म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने मंगलवार को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का चौंकाने वाला एलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि अब वे प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं करेंगे। अरिजीत ने अपने इस सफर को “शानदार यात्रा” बताया और श्रोताओं को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत के साथ काम करने का अनुभव साझा किया

मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अरिजीत के साथ काम करने के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें याद है जब उन्होंने प्रीतम सर के लिए उन्हें रिकॉर्ड किया था। उस समय उन्होंने अरिजीत से कहा था कि वह बॉलीवुड पर राज नहीं कर रहे हैं। फिर जब वे इंडस्ट्री के सबसे चहेते सिंगर बने, तब भी उनके साथ काम करने के दौरान कुछ भी नहीं बदला। चिन्मयी ने आगे कहा कि अरिजीत उनके पसंदीदा म्यूजिशियन में से एक हैं और आध्यात्मिक रूप से विकसित इंसान हैं। उन्होंने जो भी योजना बनाई है, वह किसी दैवीय चीज़ से कम नहीं होगी।

अरिजीत के रिटायरमेंट पर इंडस्ट्री के सितारों का रिएक्शन

अरिजीत के रिटायरमेंट पर इंडस्ट्री के कई और सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रैपर बादशाह ने उन्हें “सदियों में एक” बताया। म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने कहा कि यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा, लेकिन वे उनके फैसले का सम्मान करते हैं और हमेशा उनके फैन रहेंगे। सिंगर बी प्राक ने लिखा कि वे पूरी जिंदगी अरिजीत सिंह के फैन रहेंगे। सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा कि अब अरिजीत के लिए ऊंची उड़ान भरने का समय है और उनके जैसे काबिल कलाकार को पारंपरिक तरीकों से परिभाषित नहीं किया जा सकता। वहीं, टीवी स्टार अली गोनी ने ट्वीट किया कि काश यह सच न हो।

अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया कि वे सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन संगीत बनाना जारी रखेंगे। उन्होंने लिखा कि भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और भविष्य में नए प्रयोग करूंगा। उन्होंने श्रोताओं के समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद दिया।

Share This Article