Karur rally stampede:
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भाजपा ने स्टालिन सरकार पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि सीएम एमके स्टालिन ने बीजेपी पर इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया है।
BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने रिपोर्ट मांगी
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्टालिन को पत्र लिखकर घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने पत्र में पूछा कि रैली के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कौन से इंतजाम किए थे, भगदड़ की वजह क्या रही और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।
अनुराग ठाकुर करूर गए बीजेपी-एनडीए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हेमा मालिनी कर रही हैं। दल में तेजस्वी सूर्या, ब्रज लाल, श्रीकांत शिंदे, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा और टीडीपी सांसद महेश कुमार भी शामिल थे। भाजपा का कहना है कि करूर भगदड़ की जांच और जिम्मेदारों की पहचान जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें
Rally in Patna: RLM की पटना में महारैली, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार के साथ अन्याय हो रहा
