Anurag Kashyap:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के प्रदर्शन और हिट-फ्लॉप के टैग पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को भी बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं माना गया, बल्कि उसे करीब 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। अनुराग ने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी कोई भी फिल्म तुरंत हिट नहीं हुई, लेकिन समय के साथ उन्हें पहचान मिली।
अनुराग कश्यप ने कहा
अनुराग कश्यप ने कहा कि “मेरी कोई भी फिल्म शुरू में हिट नहीं होती, पर वक्त के साथ लोग उन्हें सराहते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर को भी थिएटर में देखने वाले कम थे, लेकिन बाद में उसने कल्ट स्टेटस हासिल किया।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं ‘अनुराग कहां गया’, वे वही दर्शक हैं जिन्होंने कभी उनकी फिल्मों की टिकट नहीं खरीदी, बस डाउनलोड कर के देखी हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं कहीं खो गया तो तुम्हारी वजह से गया। पर जब मुझमें फिर से जान आई, तब मैंने मनमर्जियां, अग्ली, मुक्केबाज, लस्ट स्टोरीज़ और सेक्रेड गेम्स जैसी फिल्में और सीरीज बनाईं।”
अनुराग का मानना है
अनुराग का मानना है कि आज के दर्शक नई चीज़ों को एक्सेप्ट करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों को उनकी फिल्में अच्छी लगती हैं, लेकिन थिएटर तक कोई नहीं जाता। “मेरी फिल्मों के रिव्यू बहुत अच्छे होते हैं, पर लोग सिर्फ वासेपुर ही देखने आते हैं। इंडस्ट्री मुझे फिल्में इसलिए देती है क्योंकि उन्हें पता है कि मैं सबसे सस्ती और क्रिएटिव फिल्म बना सकता हूं,” उन्होंने कहा।कश्यप ने साफ किया कि वे हिट की दौड़ में नहीं हैं, बल्कि ऐसी कहानियां बताना चाहते हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरें।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं
- Dharmendra health: 89 वर्षीय धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत, उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती



