Anil Ambani: अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर ED का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 35 जगहों पर हुई कार्रवाई

Juli Gupta
2 Min Read

Anil Ambani:

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने दिल्ली और मुंबई में कुल 35 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

ईडी जांच में खुलासा:

ईडी की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि यह कार्रवाई बैंकों, शेयरधारकों, निवेशकों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं को धोखा देने के लिए एक सुनियोजित योजना का हिस्सा थी। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 50 कंपनियों की जांच की गई और 25 लोगों से पूछताछ की गई।

इस कार्रवाई में मुख्य रूप से 2017 और 2019 के बीच यस बैंक द्वारा रिलायंस अनिल अंबानी समूह की RAAGA कंपनियों को दिए गए करीब 3,000 करोड़ रुपये के ऋण को लेकर जांच की जा रही है। ईडी ने दावा किया है कि उसने एक अवैध लेन-देन व्यवस्था का पता लगाया है, जिसमें यस बैंक के प्रमोटरों ने कथित तौर पर लोन मंजूर होने से पहले अपनी निजी कंपनियों से भुगतान लिया था।

इस छापेमारी से यह साफ होता है कि मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में ईडी अपनी जांच को और तेज कर रहा है, और अनिल अंबानी के कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और ट्रांजैक्शन्स का विश्लेषण कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

BREAKING : ED Raid In Ranchi | रांची के हरिओम टावर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड | 22/04/25


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं