भूकंप से बचाव के उपाय और सावधानियां
भूकंप से बचाव के उपाय और सावधानियां
भूकंप एक ऐसी आपदा है, जो कहीं भी कभी आ सकता है। धरती कब अचानक डोलने लगेगी, इसका पता लगाना थोड़ा मुश्किल है।
भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार भूकंप के झटकों को हल्के में न लें, ये एक भारी गलती हो सकती है। भूकंप से कम नुकसान हो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
ऐसी स्थिति में यदि आपको बचाव का तरीका पता हो तब जान माल की क्षति से काफी हद तक बचा जा सकता है।
देश का 59 फीसदी इलाका भूकंप जोन में है। हिमालय के राज्यों सहित नेपाल से सटे इलाकों और देश के मध्यवर्ती भाग भी भूकंप जोन में आते हैं।
आइए अब जानते हैं बचाव और सावधानियों के उपाय।
भूकंप के दौरान सावधानियाः
भूकंप के दौरान के दौरान शांत रहें और दूसरों को भरोसा दिलाते रहें। भूकंप के दौरान इमारतों से दूर एक खुली जगह सबसे सुरक्षित जगह होती है।
अगर आप घर के अंदर हैं, तो एक डेस्क, टेबल, बिस्तर, या दरवाजे के नीचे और भीतरी दीवारों और सीढ़ियों के नीचे कवर लें।
कांच के दरवाजों, शीशे की खिड़कियों या बाहर के दरवाजों से दूर रहें। भगदड़ से बचने के लिए इमारत से बाहर जाने में जल्दबाजी न करें।
अगर आप बाहर हैं, तो इमारतों और तारों से दूर हट जाएं। एक बार खुले में पहुंचने के बाद झटके बंद होने तक वहीं रहें।
यदि आप किसी चलती गाड़ी में हैं, तो जितनी जल्दी हो सके रुकें और वाहन में ही रहें। सभी पालतू जानवरों को छोड़ दें ताकि वे बाहर भाग सकें।
मोमबत्तियों, माचिस या अन्य आग के सामान का प्रयोग न करें। हर आग को बुझा दें।
भूकंप आने पर क्या करेः
• अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
• घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
• भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
• अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
• घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
• अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
• मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।
• अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।
भूकंप आने पर क्या ना करेः
• भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं, तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों के निकट न जायें।
• अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें।
• किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें।
• भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें।
• अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं। इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।
• भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं। सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं।
• घर के किसी कोने में चले जाएं। कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।
• भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें। कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें। लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं।
• भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं। आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं।
• भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।
भूकंप के लिए पहले से तैयारी कैसे करेः
• आपको एक इमरजेंसी किट बनाकर रखनी चाहिए जिसमें आपके जरूरी दस्तावेज, खाना, पानी और फर्स्ट की चीज हो।
• घर के सामान को सुरक्षित रखने की कोशिश करें और छत या किसी दीवार के गिरने की स्थिति में जरूरी सामान को बचाने के उपाय करें।
• अपने परिवार के लिए एक इमरजेंसी प्लान तैयार करें जिसमें हर व्यक्ति के कामकाज या जिम्मेदारी का जिक्र हो।
घर में हों, तो ये जरूर करेः
• अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
• घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
• भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
• अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं, तो लेटे रहें, और तकिए से सिर ढक लें।
• घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
भूकंप से पहले करें जरूरी उपायः
भूकंप से पहले रखे जानी वाली सबसे जरूरी सावधानी ये है कि अपने रहने के लिए भूकंप प्रतिरोधी बिल्डिंग का ही चयन करें।
इसके लिए सेफ बिल्डिंग कोड का पालन करें और उसे बढ़ावा दें। खराब और कमजोर घरों की मरम्मत पर जोर दें।
भूकंप से निपटने की एक योजना पहले से बनाएं और आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। अपने आसपास के अस्पतालों, दमकल केंद्रों की जानकारी रखें और अपने इलाके की सोसाइटी के लिए बचाव मॉक ड्रिल का आयोजन करें।
इसके साथ ही अपने घर में बिजली और पानी को बंद करने की जगहों के बारे में जानकारी रखें।
अपने घर में भारी सामानों, गिलास, कटलरी को नीचे की अलमारियों पर रखना चाहिए। कभी भी फूलदान को रेलिंग पर नहीं रखना चाहिए।
भूकंप के बाद जरूरी उपाय
भूकंप के बाद पीने के पानी, खाने के सामान और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों का स्टॉक आसानी से मिल सकने वाली जगह पर रखें।
अफवाह न फैलाएं और न उन पर भरोसा करें। भूकंप के झटके के बाद हालात की ताजा जानकारी हासिल करने के लिए अपने ट्रांजिस्टर या टेलीविजन को चालू करें।
दूसरों की मदद करें और आत्मविश्वास बढ़ाएं। घायल व्यक्तियों की देखभाल करें और जो भी संभव हो उन्हें सहायता प्रदान करें और अस्पताल को सूचना दें।
इसके साथ ही और झटकों के लिए तैयार रहें। क्योंकि बाद में और भी झटके आ सकते हैं। अगर आपका रसोई गैस स्टोव का वाल्व खुला है तो उसको बंद कर दें।
अगर वह बंद है, तो उसे न खोलें। आग नही जलाएं। अगर गैस लीक होने की आशंका हो तो बिजली के स्विच या उपकरण न चलाएं।
पानी के पाइप, बिजली के पैनल और फिटिंग की जांच करें। अगर वे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो मुख्य वाल्व बंद कर दें. बिजली के पीवीई तारों को न छुएं. अगर जरूरी हो तो दरवाजे और कप बोर्ड सावधानी से खोलें, क्योंकि सामान गिर सकते हैं, जिससे चोट लगने का खतरा होता है।
इसे भी पढ़ें
Subhash Chandra Bose Charitra : प्रेरणादायी है सुभाष चंद्र बोस का चरित्र

