Amrit Bharat Express: बेगूसराय से अयोध्या के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, 30 जनवरी से होगी शुरुआत

2 Min Read

Amrit Bharat Express

बेगूसराय/पटना, एजेंसियां। बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब बेगूसराय से अयोध्या का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक होने वाला है। रेल मंत्रालय के फैसले के तहत बेगूसराय से अयोध्या के बीच रेगुलर अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी 2026 से होगी।

रेलवे के अनुसार

रेलवे के अनुसार, डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस को अब नियमित रूप से चलाया जाएगा। यह ट्रेन कटिहार–बरौनी–हाजीपुर–छपरा–गोरखपुर के रास्ते होकर अयोध्या पहुंचेगी। इस फैसले से खासकर बेगूसराय और आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। बरौनी से अयोध्या तक का सफर यह ट्रेन करीब 12 घंटे में पूरा करेगी।

कब-कब चलेगी ट्रैन

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन हर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं गोमतीनगर से इस ट्रेन का संचालन 1 फरवरी से शुरू होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन के शुरू होने से बिहार के श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा।

ट्रेन का रूट और टाइमिंग

डिब्रूगढ़ से ट्रेन रात 9 बजे खुलेगी। इसके बाद अगले दिन कटिहार 19:20 बजे, नवगछिया 20:15 बजे, खगड़िया 21:19 बजे, बेगूसराय 21:51 बजे और बरौनी 22:35 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन यह ट्रेन हाजीपुर 00:23 बजे, सोनपुर 00:33 बजे, छपरा 02:50 बजे, गोरखपुर 06:50 बजे और अयोध्या सुबह 10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह गोमतीनगर करीब 13:30 बजे पहुंचेगी।

बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस भी होगी शुरू

इसके अलावा पटना और बनारस से कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए भी रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। डीडीयू, पटना, जसीडीह और आसनसोल के रास्ते बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा 23 जनवरी से शुरू होगी। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को किया था।

Share This Article
Exit mobile version