Ammonia gas leaks: जालंधर में फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, 30 कर्मचारी फंसे, राहत कार्य जारी

Anjali Kumari
3 Min Read

Ammonia gas leaks:

जालंधर, एजेंसियां। पंजाब के जालंधर शहर में एक बड़ा औद्योगिक हादसा सामने आया है, जहां सर्जिकल कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, करीब 30 लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हो सकते हैं। घटना के बाद दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

क्या है पूरी घटना

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक गैस लीक हुई। अमोनिया गैस के तेज़ रिसाव के कारण आस-पास के इलाके में तेज बदबू और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें आने लगीं। कुछ कर्मचारियों को आंखों में जलन और घबराहट की समस्या भी हुई।

30 लोगों के फंसे होने की आशंका

हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था और करीब 30 श्रमिक अंदर मौजूद थे। गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री के गेट बंद हो गए, जिससे कई लोग बाहर नहीं निकल सके। प्रशासन ने एहतियातन आस-पास के क्षेत्र को खाली कराना शुरू कर दिया है।

दमकल विभाग की तत्परता

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। गैस रिसाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है और एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल अलर्ट पर

घटना के बाद आसपास के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन कुछ कर्मचारियों को सांस की दिक्कत के चलते प्राथमिक उपचार दिया गया है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जालंधर जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और सभी राहत टीमें समन्वय में काम कर रही हैं। फैक्ट्री के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें

Ganja business busted in Jamshedpur: जमशेदपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री और गांजा कारोबार का भंडाफोड़, चार आरोपी नामजद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं