IG Amitabh Thakur arrested
लखनऊ, एजेंसियां। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी और आज़ाद अधिकार सेना के प्रमुख अमिताभ ठाकुर को बुधवार तड़के करीब 2 बजे यूपी पुलिस की लखनऊ क्राइम ब्रांच ने लखनऊ–दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया। ट्रेन के शाहजहांपुर जंक्शन पहुंचते ही पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें AC कोच से उतारकर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने अमिताभ तथा उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के X (ट्विटर) अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए।
देवरिया के जमीन विवाद केस में कार्रवाई
अमिताभ ठाकुर को देवरिया में दर्ज जमीन आवंटन घोटाले से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए ले जाया गया है। उनकी पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने बताया कि तीन महीने पहले लखनऊ के तालकटोरा थाने में उनके खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी, जिसे बाद में देवरिया ट्रांसफर कर दिया गया।
नूतन के अनुसार, विवादित जमीन 25 वर्ष पहले ही खाली कर दी गई थी, इसलिए गिरफ्तारी पूरी तरह “दबाव बनाकर परेशान करने” जैसा कदम है। उन्होंने बताया कि 1999 में देवरिया में SP रहने के दौरान अमिताभ ने इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लॉट लिया था, लेकिन दस्तावेज़ों में त्रुटि के बाद वह जमीन संस्था को वापस कर दी गई थी।
अचानक गिरफ्तारी पर परिवार ने जताई चिंता
नूतन ने कहा कि उनके पति सरकारी कार्य से दिल्ली जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर स्टेशन पर सादे कपड़ों में मौजूद अधिकारियों ने अचानक उन्हें उठा लिया। उन्हें उस समय कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। बाद में तालकटोरा थाने से फोन कर औपचारिक गिरफ्तारी की पुष्टि की गई।उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी जाहिर की थी।
कोर्ट में पेश होंगे अमिताभ ठाकुर
GRP इंचार्ज अनिल कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम पहले से स्टेशन पर मौजूद थी। हिरासत के बाद पूर्व IG को देवरिया भेजा गया है, जहाँ पूछताछ के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। देवरिया की इस FIR में उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को भी सह-आरोपी बनाया गया है।

